
केन्द्र सरकार में वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की टीम के द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप व लॉकडाउन के दौरान निरन्तर विकट होती जा रही परिस्थितियों में अत्यंत मुश्किल से जीवन यापन कर रहे सुजानगढ़ व लाडनूं के अनेक अभावग्रस्त व जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
केन्द्रीय मंत्री की टीम में शामिल नरेन्द्र भाटी नोएडा, रोबिन जैन लाडनूं, राज पाटनी लाडनूं, सुजलांचल विकास मंच सुजानगढ़ के महावीर पाटनी ने सुजानगढ़, जसवन्तगढ़, लाडनूं एवं आस-पास के गांवों में करीब 500 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है।