मालासी सरपंच विश्वजीत कस्वां ने राशन की दुकान का निरीक्षण किया तथा स्वयं खड़े रह कर सरकार द्वारा दिये जा रहे मुफ्त राशन पारदर्शिता के साथ वितरण करवाया।
सरपंच ने पंचायत के राशन डीलरों के वितरण कार्य का अवलोकन करते हुए पोस मशीन व पुराना रिकार्ड की भी जांच करते हुए उन्हे ग्रामवासियों के प्रति पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की हिदायत दी। इस दौरान सरपंच विश्वजीत कस्वा के साथ हिम्मतसिंह, ग्राम विकास अधिकारी विरेन्द्र शर्मा, ग्राम सहायक नारायण, अध्यापक शीशपाल, अध्यापक भंवरलाल भी थे। इस दौरान सरपंच विश्वजीत ने 136 जरूरतमंद परिवारों को निजी रूप से राशन वितरित किया।