कोरोना महामारी के इस समय में किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए भाजपा ने युवा मोर्चा आपके द्वार अभियान के तहत भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर को अभियान का संयोजक मनोनीत किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने गुर्जर को मनोनीत किया है। लॉकडाउन के दौरान आमजन की मदद के लिए जैसे आवश्यकता पडऩे पर रक्त की उपलब्धता करवाना, मरीज से डॉक्टर की पर्ची लेकर दवा ला कर देना, आपात स्थिति में रोगी को अस्पताल पंहूचाने जैसे काम अभियान भाजयुमो करेगा।