राशन नहीं होने की झुठी सूचना पर दिये कारण बताओ नोटिस

सम्पर्क पोर्टल पर झुठी शिकायत कर राशन सामग्री लेने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने बताया कि राकेश पुत्र दूलीचंद लुहार निवासी ईदगाह मस्जिद के पास, सुजानगढ़ ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर में भोजन सामग्री नहीं है और न ही खरीदने के लिए पैसे हैं तथा 15 दिनों से भुखें है।

इस पर उपखण्ड कार्यालय के नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में सर्तकता टीम मौके पर पंहूची और जांच की। टीम ने शिकायतकर्ता के घर व रसोई का अवलोकन किया, जिसमें भरपूर मात्रा मेंं खाद्य सामग्री जैसे 15 किलो आटा, एक कट्टा प्याज, आधा टिन खाने का तेल, चाय, चीनी, दूध, फ्रीज में हरी सब्जियां तथा रसोई में घर के सदस्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में रोटी व सब्जी बनी हुई थी। इसी प्रकार बस्तीदान पुत्र बालदान चारण ने भी सम्पर्क पोर्टल पर किशनदान के नाम से शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में बताया गया कि घर में ना तो भोजन सामग्री है और ना ही खरीदने के पैसे हैं तथा पांच दिन से भुखे हैं। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच करने पर सामने आया कि किशनदान को बदनाम करने व समाज में नीचा दिखाने व उसके आत्मसम्मान को ठेस पंहूचाने के उद्देश्य से शिकायत दर्ज करवाई गई। किशनदान की आर्थिक स्थिति सुदृढ है तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने दोनो शिकायतकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 23 अप्रेल को व्यक्तिश: उपस्थित हो कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here