लॉकडाउन में एक ओर जहां सब लोग अपने घरों में हैं, वहीं चोर अपने काम में लगे हुए हैं। गांधी चौक स्थित सब्जी मण्डी में एक के बाद एक हाथ ठेले व दुकानों के ताले तोड़ कर चोरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। सब्जी मण्डी के बाहर रेडीमेड का ठेला लगाने वाले बाबू सिंधी ने बताया कि चोरों ने उसके ठेले का एक पल्ला उतार कर उसमें से अण्डरवीयर, बनियान व बच्चों के सूट आदि करीब 15 हजार रूपये का सामान चुरा लिया।
चोरों ने लालचंद प्रजापत के ठेले का भी ताला तोड़ा, लेकिन उसमें मटकिया रखी होने की वजह से उसे छोड़ कर चले गये तथा सब्जी मण्डी के अन्दर भी करीब 7-8 थडिय़ों व 8-10 दुकानों के ताले तोड़ कर उनमें रखा सामान बिखेर दिया तथा गल्लों में रखे रूपये चुरा कर ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर हंसराज लूणा ने सब्जी मण्डी पंहूच कर जांच की। समाचार लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।