कसुम्बी से मींगणा व लोढ़सर आने वाले रास्ते को किया सील

लाडनूं में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद से ही सुजानगढ़ उपखण्ड की विभिन्न जिलों सेे लगती सीमाओं को सील करने का सिलसिला लगातार जारी है। उपखण्ड अधिकारी के आदेशों की पालना में लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा ने नागौर जिले के लाडनूं के गांव कसुम्बी से मींगणा व लोढ़सर की आने वाले रास्ते को ढ़ाणी देवनाडी के पास वार्ड पंच मदनलाल भामू व उनकी टीम के सहयोग से तारबंदी कर बंद किया है। इस रास्ते की देख रेख के लिए बनी सर्तकर्ता समिति में मदनलाल भामू, बालचंद भामू, मनोज स्वामी, ओमप्रकाश प्रजापत, पंकज भामू, गोविन्दराम भामू, कैलाश भामू, दिलीप गण्डास, बजरंगलाल भाकर, सोनू प्रजापत को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here