सुभाष बेदी कर रहे हैं बाहर से व्यक्तियों को उनके गांव पंहूचाने की व्यवस्था

रोजी रोटी कमाने के लिए अपने घर बार छोड़ कर प्रदेश से बाहर गये लोगों और परिवारों का कोरोना वायरस के कारण अपने शहर व गांव लौटना मुश्किल हो रहा है। ऐेसे ही कुछ लोग गुजरात के बड़ौदा व सूरत से बड़ी मुश्किल के बाद सुजानगढ़ पंहूचे। जिन्हे उनके घर तक पंहूचाने के लिए गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने अपने खर्चे से वाहन की व्यवस्था कर उन्हे उनके गंतव्य तक पंहूचाया। हुआ यूं कि कल सुबह करीब 10 व्यक्ति सूरत से आये थे और पैदल ही अपने गांव बीदासर तहसील के बैनाथा जा रहे थे।

उन्हे देख कर समाजसेवी सुभाष बेदी ने उन्हे रोक कर उन्हे खाना खिलाया तथा उनके लिए वाहन की व्यवस्था कर उन्हे उनके गांव बैनाथा के लिए रवाना किया। इसके थोड़ी देर बाद गुजरात के बड़ौदा से करीब 12 जनों का एक ग्रुप भी पैदल ही जा रहा था। उसे भी बेदी ने रूकवा कर उनसे बातचीत की तथा उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी व सीआई मनोज कुमार को उनके बारे में सूचना दी। उसके बाद सीआई मनोज कुमार मौके पर पंहूचे तथा चिकित्सकीय टीम को बुला कर उनकी चिकित्सकीय जांच करवाई।

वहीं दूसरी ओर सुभाष बेदी ने दो बच्चों और दो महिलाओं सहित कुल 12 जनों को फल वितरित किये तथा चाय पिलाई और उन्हे उनके गांव नोखा तहसील के लालमदेसर तक पंहूचाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था की और उन्हे सकुशल उनके गांव के लिए रवाना किया। आपको बतादें कि बेदी पिछले तीन दिनों से लगातार जरूरतमंद परिवारों तक रोजाना हरी सब्जियां पंहूचा रहे हैं तथा शहर में जगह -जगह खड़े हो कर अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व होम गार्ड के जवानों को फल वितरित कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here