लोढ़सर पंचायत में करवाया सेनेटाइजर फॉगिंग का छिडक़ाव

कोराना वायरस के कहर से आम जनता को बचाने के उद्देश्य केन्द्र व राज्य सरकार अपने स्तर पर जुटी हुई, वहीं ग्राम पंचायतें भी अपने स्तर पर ग्रामिणों को जागरूक करने के साथ ही पंचायतों को सेनेटाइजर करने की मुहिम चला रखी है। इसी क्रम में लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने लोढ़सर पंचायत में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव करवाया। सरपंच ने बताया कि पंचायत मेरा परिवार है और परिवार के प्रत्येक सदस्य को किसी भी संकट से बचाना मेरा पहला दायित्व है। सरपंच शर्मा ने पंचायतवासियों से अपने घरों में रह कर सरकार व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here