
दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए नगरपरिषद द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया गया। नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोडियम सल्फेट का बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड से छिडक़ाव शुरू किया है तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इसका नगरपरिषद द्वारा छिडक़ाव किया जा रहा है। खिलजी ने आम जन से अपील की कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, अनावश्यक रूप से बाजार में नहीं आये तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
इस अवसर पर आयुक्त बसन्त कुमार सैनी व सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह भी साथ ही थे। वहीं कोरोना वायरस को लेकर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विजय चौहान, कमल दाधीच, लीलाधर खण्डेलवाल व रिछपाल बिजारणियां ने उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर शहर में आ रहे प्रवासियों की स्क्रीनिंग करने, पार्कों, कोचिंग संस्थानों, जिम संचालकों व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी टीम गठित कर राज्य सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करवाने की मांग की है।