शहर के वार्ड नं. 11 में नाली बनवाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने नगरपरिषद में आयुक्त की अनुपस्थिति में लेखाकार भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड नं. 11 में ओमसिंह की बाड़ी के चौराहे पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी एक जगह एकत्रित हो जाता है। पानी गंदा एवं पड़ा होने के कारण बदबूदार हो गया तथा मच्छर व मक्खियां बहुत हो रखी है तथा आवागमन में असुविधा होती है। जिससे मौहल्लेवासियों को आने-जाने व रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद हितेश जाखड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में एड. मनीष दाधीच, नरेन्द्र गुर्जर, भैराराम, पूर्व पार्षद बंशी गुर्जर, गजानन्द स्वामी, जेठालाल सोनी, मोटाराम जाट, महेश शर्मा, सुरेन्द्र जाट, द्वारकाप्रसाद स्वामी, बंशी दर्जी, महेश सोनी, मनोज शर्मा, जगदीश सोनी, गजानन्द शर्मा, गोविन्द सोनी, दिनेश सोनी, जेठाराम, पूनमचंद, श्रवणसिंह, राजकुमार, जगदीश, मुकेश, दिनेश मोयल, मनोज सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे।