आपणो सुजला ग्रुप के सदस्यों ने पीएमओ को दिये 500 मास्क

सोशल मीडिया के सदुपयोग और दुरूपयोग को लेकर बहस अनवरत जारी है। जहां अनेक लोग इसका दुरूपयोग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका सदुपयोग मानव मात्र की सेवा के लिए भी करते हैं। सोशल मीडिया के सदुपयोग का ऐसा ही उदाहरण फेसबुक पर चल रहे गु्रप आपणो सुजला ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

ग्रुप एडमिन तपन जैन ने ग्रुप में हैल्पिंग हैण्ड्स अभियान चलाया, जिसके माध्यम से ग्रुप के सदस्यों ने 51 हजार रूपये की राशि एकत्रित की। एडमिन तपन जैन व सक्रिय सदस्य नीलम कुमार गंगवाल ने सभापति सिकन्दर अली खिलजी के नेतृत्व में राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय पंहूचकर 500 ट्रिपल लेया मास्क पीएमओ डॉ. महेश वर्मा व डॉ. श्यामलाल माहिच को प्रदान किये एवं स्टाफ के लिए स्पेस सूट देने की भी चर्चा की गई।

ग्रुप एडमिन तपन जैन ने ग्रुप के सदस्य वीरेन्द्र जैन, संजय पाण्ड्या आसाम, अमित छाबड़ा, नवीन जैन, श्यामसुन्दर क्याल, गोपाल तोदी, महेश अरोड़ा, रामचन्द्र करवा एवं अन्य सभी सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। तपन जैन ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय के पूर्व वरिष्ठ सर्जन डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा की प्रेरणा से उन्होने आपणो सुजला ग्रुप की ओर से पूरी दुनिया में फैली महामारी में सहयोग के लिए ग्रुप सदस्यों से अपील की थी। जिस पर ग्रुप सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग राशि प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here