उपखण्ड के गांव बासी आथुणी के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर खेतों में आवागमन का रास्ता खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि 24 जुलाई को तहसीलदार ने खेत खसरा नं. 353/159, 201 की उत्तरी सीमा का रास्ता खुलवाया तथा खसरा नं. 161 के खातेदार द्वारा रास्ता नहीं खुलवाया गया। तहसीलदार ने 15 दिन में रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज दिन तक रास्ता नहीं खुलने से खेतों में बारहमासी ढ़ाणियों में रहने वाले हम लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं।
ज्ञापन में खेत खसरा नं. 442/195 के खातेदार आसुराम पुत्र रेखाराम जाट निवासी बासी आथुणी द्वारा अवरोध किये गये रास्ते को खुलवाकर राजस्व नक्शे में कटाणी रास्ते का इन्द्राज करने की मांग की गई है। ज्ञापन पर कानसिंह, समन्द्रसिंह, सायरसिंह, करणीसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, महिपालसिंह, डूंगरसिंह, श्यामसुन्दर, नानूराम, बसु कंवर, प्रियंका कंवर, सीता कंवर, अन्तर कंवर सहित अनेक ग्रामिणों के हस्ताक्षर व अंगुठा निशानी है।