दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा स्व. पारसमल मैनादेवी पाटनी की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन मनोज कुमार – अनिता जैन, अमन व नुपुर जैन सिलचर निवासी के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व कोटिया ने 165 नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया तथा 25 रोगियों का नेत्र ऑपरेशन के लिए चयन किया। चयनित रोगियों के डॉ. मोहन जैन आई हॉस्पीटल में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपित किये जायेंगे।
शिविर में जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा भी दी गई। डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा, कमला सिंघी, कन्हैयालाल डूंगरवाल ने शिविर का अवलोकन किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा की प्रेरणा से आयोजित शिविर को सफल बनाने में क्लब प्रतिनिधि महावीर मीरणका, गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, योगेन्द्र भोजक, सुशील भूतोडिय़ा, मूलचन्द तिवाड़ी, रमण प्रजापत, डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, राजू क्याल ने सहयोग प्रदान किया।