
स्थानीय पुलिस थाने में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। एक महिला ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दी है कि भागीरथ खीचड़ पुत्र गोपाल खीचड़ निवासी खीचड़ कॉलोनी व इसके दो तीन अन्य साथी मेरी स्कूल आती जाती दोहिती के साथ छेडख़ानी कर उसे परेशान करते हैं। नौ अगस्त को मैं अपने पति के साथ समझाने व ओलमा देने गई तो जातिसूचक गालियां निकालते हुए मेरे पति के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।