
शहर के खानपुर रोड़ स्थित न्यामत अब्दुल करीम खीची राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा वार्ड नं. 15 में नि:शुल्क आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया। अब्दुल करीम खीची ने बताया कि प्रत्येक माह की 28 और 29 तारिख को लगने वाले शिविर में चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार कस्वां ने 78 मरीजों की जांच कर उन्हे नि:शुल्क दवाईयां वितरित की तथा मौसमी बिमारियों से बचाव के उपाय बताये। एएनएम मुन्नीदेवी, ज्योति रानी, सरोज पूनिया ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शिविर का संचालन हैल्थ मैनेजर साजन व ओमप्रकाश ने किया।