
नगरपरिषद ने शुक्रवार को मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाये। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने सफाई कर्मचारियों के सहयोग से गांधी चौक से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। गांधी चौक से अभियान के शुरू होने के बाद सब्जी मण्डी, लाडनूं बस स्टैण्ड, गणेश मन्दिर, लाडनूं पुलिया, गांधी बालिका विद्यालय तक के अतिक्रमण हटाये। सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौके से मोटरसाइकिलें, ठेले, बेंचे सहित अनेक सामान जप्त किया है।