
कायमखानी समाज द्वारा सीआई मुश्ताक खान का सम्मान किया गया। नये पुलिस थाना भवन में कायमखानी समाज के शाकिर खान बेसवा, एड. मो. दयान, युनुस खान दौलतखानी, अयूब खान नसवाण, अब्दूल हक, मोहम्मद दिलीप ने थाना प्रभारी सीआई मुश्ताक खान को माला पहना कर एवं साफा बांध कर स्वागत व सम्मान किया।