
लाडनूं बाईपास रोड़ पर प्रेम टैन्ट हाऊस के पास बाइक सवार महिला की ट्रेक्टर की टक्कर से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार धनराज पुत्र मूलचंद माली ने रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार दोपहर को में मेरी मोटरसाईकिल पर रचना पत्नी विनोद कुमार दर्जी निवासी फागलवा हाल ग्राम भीमसर के साथ बस स्टैण्ड से रेलवे फाटक 1 की और जा रहे थे। बाईक के आगे लापरवाही पूर्वक चल रहे ट्रेक्टर चालक टक्कर मार कर भाग गया। जिस हादसें में बाइक के पिछे बैठी रचना सड़क पर गिर गयी सड़क पर गिरने ही रचना देवी की टक्कर लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने शव को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने बाइक चालक धनराज की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।