किडनी की समस्या से जुझ रहा छात्र कमजोर आर्थिक हालत के कारण नहीं करवा पा रहा है अपना उपचार महर्षि गौतम नवयुवक मण्डल ने की है पचास हजार की सहायता

कमजोर आर्थिक हालात के बावजूद उच्च शिक्षा का सपना संजोने वाले एक प्रतिभावान युवक को गम्भीर बीमारी ने इस प्रकार अपनी गिरफ्त में लिया कि उसके सारे सपने चकनाचूर होने को है। जी हां हम बात कर रहे हैं निकटवर्ती ग्राम जसवन्तगढ़ के युवा प्रतिभावन छात्र जयकिशन जोशी की, जिसे किडनी की गम्भीर बिमारी ने जकड़ लिया है। इंजिनियर बनने का सपना देखने वाला जयकिशन आज हर दूसरे-तीसरे दिन डायलिसिस करवाने को मजबूर है।

पढ़ाई में मेधावी जयकिशन ने 88 प्रतिशत अंकों से कक्षा 10 उर्तीण की तथा 11 वीं एवं 12 वीं में भी अच्छे अंक प्राप्त किये। प्रतिभा का धनी यह छात्र वर्तमान में बीएससी कर रहा है। जयकिशन के पिता अंजनीकुमार जोशी विगत 10 सालों से सुजानगढ़ के रामगोपाल गाड़ोदिया स्कूल में ड्राइवर है। कम आय और ऊपर से जयकिशन की बड़ी बिमारी ने परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न कर दिया है। परिवार में जयकिशन के अलावा एक भाई और एक बहन है। वे दोनों भी पढ़ाई में होशियार है। जयकिशन के चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह देते हुए इसके लिए करीब 11-12 लाख रूपये का खर्चा बताया है। जो इस परिवार के लिए दूर की कौड़ी है। युवक के उपचार के लिए महर्षि गौतम नवयुवक मण्डल ने पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर एक शुरूआत की है।

हम हमारे समाचार पत्र के माध्यम से भी इस प्रतिभावान छात्र के उपचार के लिए हर सम्भव मदद करने की आप सभी से करबद्ध प्रार्थना करते हैं। अगर आप लोग इस छात्र की सहायता करने के इच्छुक हैं तो इसके पिता अंजनी कुमार शर्मा के मोबाइल नम्बर 9660056125 एवं 7665394995 पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाता संख्या नं. 61048539191, आईएफसी कोड एसबीआईएन31111 में सहायता राशि जमा करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here