गांव नब्बासर के नवयुवक मण्डल द्वारा शनिवार को पौद्यारोपण किया गया। मण्डल के राजू सारण के नेतृत्व में गांव के विकास पारीक, हंसराज स्वामी, हड़मान, राकेश, मनोज, नरपत माचरा, सुरजाराम मेघवाल ने नब्बासर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बालाजी मन्दिर एवं श्मसान भूमि में 107 पौद्ये लगाये।