
स्थानीय पुलिस थाने में चुरू एसपी के आदेश के बाद अपहरण, मारपीट व बलात्कार के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जून 2012 को विद्याधर सिंह पुत्र श्रवण कुमार जाट निवासी सुजानगढ़ के साथ उसका विवाह हुआ था। पीडि़ता व उसके पति के मनमुटाव हो जाने के बाद दोनों पक्षों की आपसी सहमति से तलाक लेने का निर्णय लिया गया। 27 जून 2019 को विद्याधर सिंह ने उसे सुजानगढ़ बुलाया और न्यायालय में तलाक की याचिका पेश कर यह कहते हुए एक दीन रूक जाओं कल कोर्ट का काम होगा जिसमें तुम्हारे हस्ताक्षर होंगे।
विद्याधर सिंह के साथ नानूराम ढ़ाका पुत्र मगाराम जाट निवासी बामणिया भी था। दोनों ने धोखे से पीडि़ता को होटल में ले गये जंहा नानूराम ने पीडि़ता को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन 28 जून 2019 को कोर्ट में ले जाकर स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाये। पीडि़ता ने आरोपियों से पीछा छुड़ाकर सीकर रहने वाली अपनी धर्म के बहन के पास जाकर उसे घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।