
मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा सहयोगिनियों ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिका की तरह ही आशा सहयोगिनियों का मानदेय बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत आशा सहयोगिनी विगत 15 सालों से अल्प वेतन पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाऐं दे रही है और केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान दे रही है।
ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट भाषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिका के मानदेय में वृद्धि की गई है, लेकिन आशा सहयोगिनी के मानदेय में वृद्धि नहीं की गई है। आशा सहयोगिनियों ने राज्य सरकार से बिना किसी भेदभाव के समस्या का समाधान कर मानदेय में वृद्धि करने और नियमित करने की मांग की है। ज्ञापन में आशा सहयोगिनियोंं ने उनकी मांग नहीं माने जाने पर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व योजनाओं में सहयोग नहीं करने और मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में संतोष शर्मा, रंजू स्वामी, विमला मेघवाल, सुमन चौधरी, सुमन शर्मा सहित सुजानगढ़ उपखण्ड की अनेक आशा सहयोगिनियां शामिल थी।