दीवार गिरी, हादसा टला

रविवार देर शाम आई मुसलाधार बारिश में होली धोरा स्थित युनूस खान पुत्र भंवरू खां हासमखानी के मकान के पीछे की दीवार भरभराकर गिर गई तथा दीवार गिरने के साथ ही पास में बना एक सफे की दीवार ने भी अपनी जगह छोड़ दी, जो कभी भी गिर सकती है। युनूस खान ने बताया कि रविवार शाम को करीब सवा छ: बजे आई बरसात में उनके मकान के पीछे बनी दीवार गिर गई। दीवार गिरने के समय उसके आस-पास कोई नहीं था, जिससे किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ। युनूस खान ने बताया कि दीवार अभी कुछ महीनों पहले ही बनवाई थी। इस दौरान बशीर खां फौजी, हाजी मदन जी राईन, अनवर राईन, डॉ. शकूर राईन, मो. रफीक, सुल्तान खां, संजय खां, शाहरूख खान, शहजाद खान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here