राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मींगणा में एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मण पंवार की अध्यक्षता एवं संस्था प्रधान शाकिर अली व शारीरिक शिक्षक गुरूदेव गोदारा के नेतृत्व में विद्यालय के खेल मैदान में पौद्यारोपण किया गया। पौद्यारोपण कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हरित पर्यावरण का संदेश देते हुए 51 पौद्ये लगा कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। पौद्यों की देखभाल के लिए 51 विद्यार्थियों का समुह बना कर कृष्णा कंवर व प्रियंका स्वामी को समूह की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर गांव के गजेन्द्रसिंह ने आगामी चरण में 101 पौद्ये लगवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पौद्यों के महत्व एवं उपादेयता के बारे में संस्था प्रधान शाकिर अली द्वारा बताया गया। इस अवसर मंजू शर्मा, वेदप्रकाश स्वामी, धीरज कंवर, मंजू राव, सीमा काजला, सुमन शर्मा एवं काफु की भागीदारी रही।