राज्य सरकार ने बढ़ाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में सीटें

राजकीय महाविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में सीटें बढ़ा दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य सी.एस. डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कला एवं वाणिज्य संकाय के वर्ग में सीटों की संख्या 80 से बढ़ा कर 100 कर दी गई है तथा विज्ञान संकाय में सीटों की संख्या 70 से बढ़ा कर 88 कर दी गई है। डोटासरा ने बताया कि इस प्रकार महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में कला संकाय में 500, वाणिज्य संकाय में 400, विज्ञान संकाय बायोलॉजी में 88 व विज्ञान संकाय मैथ्स में 88 सीटें हो गई है। प्राचार्य ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ई मित्र पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुन है।

इसके साथ तीनों संकाय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को 26 जुन तक ई मित्र पर जा कर अपने प्रथम वर्ष की एप्लीकेशन आई डी से फीस जमा करानी है। सामान्य वर्ग के छात्र आय घोषणा पत्र एवं ओ.बी.सी. के छात्र नॉन क्रिमीलेयर का प्रमाण पत्र 15 जुन तक महाविद्यालय में जमा करवा सकते हैं। डोटासरा ने बताया कि द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड से एप्लीकेशन आई डी प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में एक जुलाई से नियमित कक्षाऐं शुरू होगी और 15 जुलाई से प्रतियोगिता दक्षता के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाऐं लगेगी।

प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्पोटर्स, पुस्तकालय की सुविधाओं के साथ -साथ राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए राजकीय मद का शुल्क माफ कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से 5000 रूपये की छात्रवृति, स्कूटी इत्यादी लाभ भी नियमित मिलते रहेंगे। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में लड़कियों के लिए अनुकुल व सुरक्षित माहौल होने के साथ ही शिक्षण के लिए प्रशिक्षित एवं कुशल प्रोफेसर नियुक्त हैं। प्राचार्य के अनुसार सुजानगढ़ का राजकीय महाविद्यालय बीकानेर सम्भाग का एक मात्र महाविद्यालय है जिसमें शारीरिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष पद स्थापित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here