
राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में राज्य सरकार द्वारा लगाये गये तीन चिकित्सकों में से एक डॉ. दिलीप सोनी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. सोनी ने सोमवार शाम को अपना पद भार ग्रहण करने के बाद मंगलवार सुबह से आऊटडोर में मरीजों को देखना शुरू कर दिया। डॉ. सोनी पूर्व में भी बगडिय़ा चिकित्सालय में कार्यरत थे, लेकिन कुछ समय पहले जयपुर के बनीपार्क सैटेलाईट हॉस्पीटल में उनका स्थानान्तरण हो गया था। जिससे आम जन में काफी निराशा थी। लेकिन जैसे ही डॉ. सोनी के वापस सुजानगढ़ स्थानान्तरण के समाचार से सभी ने खुशी का इजहार किया। डॉ. सोनी एक सेवाभावी चिकित्सक हैं, जो प्रतिदिन सैंकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श देते हैं।