नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक को पत्र प्रेषित कर स्थानान्तरण होने के बाद भी डॉ. दिलीप सोनी द्वारा सरकारी क्वार्टर में प्राईवेट चिकित्सकीय सेवाऐं देने की शिकायत करते हुए डॉ. सोनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पत्र में बोरड़ ने लिखा है कि राजकीय सुजानमल बगडिय़ा चिकित्सालय में डॉ. दिलीप सोनी पद स्थापित थे, जिनका स्थानान्तरण जयपुर के बनीपार्क सैटेलाईट हॉस्पीटल में हो गया। स्थानान्तरण के बाद 07 मार्च को डॉ. सोनी सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा अस्पताल से रिलिव हो गये। इसके बाद भी जयपुर के बनीपार्क सैटेलाईट हॉस्पीटल में पदस्थापित डॉ. दिलीप सोनी ने राजकीय अस्पताल सुजानगढ़ में पदस्थापन के दौरान एलोट किये गये क्वार्टर को खाली नहीं किया तथा प्रत्येक शनिवार की शाम जयुपर से सुजानगढ़ आकर उस क्वार्टर में बैठकर शनिवार शाम व रविवार को दिन भर रोगियों को देखते हैं व उनका उपचार भी करते हैं और फीस के 150 रूपये लेकर अपने लैटरपैड पर दवाईयां लिख कर देते हैं। बोरड़ ने बताया कि डॉ. दिलीप सोनी को दिखा कर आये रोगी की पर्ची तथा मरीजों को देखने का विडियो भी बतौर सबूत उनके पास है।