जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण व्यर्थ बहा हजारों लीटर पानी

स्थानीय हनुमान धोरा पानी की टंकी के पास पेयजल सप्लाई में लिकेज होने से बुधवार को हजारों लीटर पानी बहा। जंहा एक और पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है वंही दूसरी और जलदाय विभाग की लापरहवाही से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहा। जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण हनुमान धोरा की टंकी के पास स्थित गली में पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन में लिकेज होने पर घण्टो तक पानी व्यर्थ बहता रहा। विभाग द्वारा लिकेज सही नही करवाने से पूर्णतया सप्लाई का पानी लोगों के घरों में नही पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here