
परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों का सम्मान समारोह स्थानीय जैन गेस्ट हाऊस में आयोजित हुआ। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा, डॉ. सुंदरलाल विश्रोई, रघुवीर तूनवाल, मोनिका, श्रीमती सीमा उपस्थित थे। कार्यक्रम में परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों को सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।