
मेगाहाईवे स्थित छापर रोड़ पर एक कार के पलट जाने से चार जने घायल हो गये, जिनमें से तीन जनों को गंभीर अवस्था में रैफर कर दिया गया है। घायलों के साथ आये जगदीश हरासर ने बताया कि हम कार में पांच जने सवार थे, छापर रोड़ पर कार पलट जाने से राकेश बेनीवाल-मोमासर, सुभाष सिलू-हनुमानगढ़, दिलीप-देदासर, राजेंद्र गोदारा घायल हो गये। घायलों को बगडिय़ा अस्पताल लाया गया, जहां से तीन जनों को गंभीर अवस्था में रैफर कर दिया गया।