नगरपरिषद कर्मचारियों द्वारा स्टेट ग्रांट की फाइलों के बारे में सन्तोषजनक जवाब नहीं देने पर आवेदक द्वारा परिषद के आयुक्त को शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता निरंजन ने लिखा है कि वर्ष 2012 में चंदादेवी जांगीड़, बद्रीप्रसाद जांगीड़, कैलाशचंद जांगीड़, प्रहलाद जांगीड़ व बनवारी लाल जांगीड़ के नाम से स्टेट ग्रांट पट्टे के लिए आवेदन किया गया था, जिसके बारे में परिषद द्वारा समाचार पत्र में आपति सूचना भी निकाली गई थी, लेकिन आज तक परिषद द्वारा पट्टा नहीं दिया गया। शिकायत में बताया गया है कि परिषद द्वारा लगाये जा रहे शिविरों एवं कार्यालय में कर्मचारियों से फाईलों के बारे में पुछने पर सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है, कभी तो कहा जा रहा है कि फाईलें गुम हो गई है और कभी कहा जा रहा है कि हमने निरस्त कर दी। शिकायतकर्ता ने सात दिन में फाइलों की वास्तविक बताने की मांग की है।