मुस्लिम छींपा वैलफेयर सोसायटी सुजानगढ़ द्वारा रक्तदान व प्रतिभा सम्मान समारोह 16 को

मुस्लिम छींपा वैलफेयर सोसायटी सुजानगढ़ द्वारा आगामी 16 अप्रेल को छींपा दिवस के अवसर पर राजकीय भराडिय़ा बालिका विद्यालय में रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। सोसायटी सदस्य मोहम्मद असलम मौलानी ने बताया कि हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, हाजी गनी मोहम्मद राव, हाजी मास्टर युसुफ भाटी के संरक्षण में आयोजित रक्तदान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए मोहम्मद हनीफ भाटी, मोहम्मद असलम मौलानी, आसीफ जीनवा, रमजान टाक, पार्षद आवेश राव, रमजान राव, मोहम्मद असगर राव लाडनूं, मेराजुल हसन छींपा बीदासर, खुर्शीद हसन निम्बी जोधा, अफजल राव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर चूरू, सरदारशहर, रतनगढ़, लाडनूं, निम्बी व नागौर व चूरू जिले के समाज के युवाओं को रक्तदान करने के लिए आह्वान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here