
स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष दाऊद काजी के नेतृत्व में तहसीलदार सुशील कुमार सैनी को मुख्यमंत्री के नाम 9 मांग पत्रों का गुरूवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया है कि शिक्षा मंत्री वासुदेव देवानानी का रवैया निजी स्कूलों के प्रति पूर्वागह ग्रसित है।
ज्ञापन में बताया कि शिक्षा मंत्री देवनानी ने पिछले दो वर्षो में निजी स्कूलों को हानि पहुँचाने के लिए नित नए अवैद्यानिक आदेश निकाल रहे है। निजी स्कूलों के निदेशक पढाई से ध्यान हटा कर उनके विरोध प्रदर्शन करते है जिस कारण निजी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि मंत्रीमण्डलीय समिति बनाकर निजी स्कूलो के निदेशकों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।