रिणवां ने पीवणों सांप सुनाकर किया कवि सम्मेलन का शुभारम्भ

poet-conference

मारवाडी युवा मंच की मुख्य शाखा एवं सखियां द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारम्भ खान, वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां ने अपनी आध्यात्मिक वाणी में पीवणों सांप रचना सुनाकर किया। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा जयपुर के अध्यक्ष पृथ्वीराज बाफना की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि प्रदीप भूतोडिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, सैयद गौरी, रामवतार डूडी सीकर, राजा सोनी फलौदी थे। कार्यक्रम में युवा मंच के राष्टीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया, प्रान्तीय अध्यक्ष केदार गुप्ता महामंत्री सुरेन्द्र भटटड सचिव बबलू पुजारी, किरण गुप्ता, रेणू गुप्ता आदि भी मंचासीन थे। मंच की अध्यक्षा शर्मिला सोनी ने स्वागत भाषण दिया।

हरिश हिन्दूस्तानी के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में केशरदेव मारवाडी ने आयो राज लुगायां को से वाह-वाही बटोरी। उतराखण्ड के प्रख्यात मिश्रा के काव्य पाठ के दौरान जयकारों से आयोजन स्थल गुंज उठा। लक्ष्मण नेपाली ने हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं को गुदगुदाया। जगदीश जलजला, राज बुंदेली, छैलू चारण छैल, संजय तन्हा, हरिराम गोपालपुरा ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को अत सुबह तक बांधे रखा। अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सोनी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कवि सम्मेलन को सफल बनाने में राजेश सुन्दरिया, हरिसिंह राठौड, जगदीश गुर्जर, सांवरमल जालान, नवीन सोनी, गोपालकृष्ण सोनी, पंकज बैद, अशोक सोनी, राजूसिंह शेखावत, मिनाक्षी सोनी, जिज्ञासा डोसी, नुपुर जैन, सुनिता सोनी, सरोज सुन्दरिया सहित अनेक कार्यकर्तााओं ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here