आगामी 24 अगस्त सुजला महाविद्यालय में हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में महाविद्यालय के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की बैठक वृताधिकारी हनुमानसिंह कविया व थानाधिकारी भगवतीसिंह के सान्निध्य में आयोजित की गई। बैठक में डीवाईएसपी हनुमान सिंह कविया ने छात्रसंघ चुनाव में आचार संहिता का पालन करने का निर्देश देते हुए आचार संहिता के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।
थानाधिकारी भगवती सिंह ने छात्र नेताओ से आव्हान किया कि आचार संहिता के नियमो का पालन करते हुए शांति से चुनाव लड़े। इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी आनंद पिलानियाँ, एबीवीवी प्रत्याशी रामनिवास बुगालिया, उपाध्यक्ष पद से उम्मीदवार भरत चारण, रामनिवास इंदौरिया, संजय ओझा, मुकुल मिश्रा, पार्षद हितेश जाखड़, खुशीराम चांदरा, भवँरलाल गिलाण सहित छात्र नेता व समर्थक उपस्थित थे।