जनप्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

sujangarhपंचायत समिति सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के द्वितीय चरण के लिए चयनित राजियासर मीठा व हरासर ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रधान गणेश ढ़ाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में दोनो ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक, कनिष्ठ लिपिक उपस्थित थे।

बैठक में जलग्रहण विकास के अधिशाषी अभियन्ता मुकेश कुमार अग्रवाल ने डीपीआर से सम्बन्धित जानकारी दी। विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर ने नरेगा में प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने सरपंचों को निर्देश दिये कि विकास कार्य से कोई भी वर्ग वंचित नहीं रहे, सभी योजनाओं से लाभान्वित हो, इसके लिए व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक दोनो प्रकार के कार्यों को शामिल किया जावे। प्रधान गणेश ढ़ाका ने कार्यों को गुणवता पूर्वक एवं समय पर सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here