सोमवार नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर

free camp

जिला अन्धता निवारण समिति चूरू एवं बैजनाथ गाड़ोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट व राजस्थान मेडीकल रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आज सोमवार नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रेम जोशी ने बताया कि भारत विकास परिषद के संयोजन में आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मधु जैन, डा. अनिल चावला, डा. जयवद्र्धन बाटड़ एवं उनकी टीम द्वार रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया जायेगा तथा ऑपरेशन योग्य रोगियों का चयन कर आधुनिक मशीनों द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डा. वीणा रांकावत भी अपनी सेवायें देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here