अखिल भारतीय किसान सभा कार्यालय में किसान सभा की तहसील इकाई की बैठक रविवार को आयोजित हुई। महबूब बडग़ुजर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने बताया कि इन दिनों आवारा पशु जैसे सूअर, नील गाय, आवारा गायें, हिरण, रोझ आदि ने किसानों को परेशान कर दिया है और खेतों में घुसकर फ सलों को तैयार होने से पहले ही नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ऐसे में किसानों की समस्याओं व आम जन समस्याओं के समाधान को लेकर 26 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में मुमताज काजी, सुगनचंद रूलाणिया, लालूराम बिजारणिया, सांवताराम दुसाद, जयराम टांडी, श्यामलाल गुलेरिया, सागरमल मेघवाल, हरी प्रजापत, रामनारायण रूलाणिया, दीनदयाल स्वामी, तेजपाल आदि उपस्थित थे, जिनको 26 जुलाई के कार्यक्रम की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया।