
एक्सीडेन्ट के 22 साल पुराने मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 अक्टूबर 1993 को नया बाजार में एक्सीडेन्ट कर फरार हुआ आरोपी शौकत अली पुत्र अब्दूल गफूर कूंजड़ा निवासी झुंझुनू को झुंझुनू से दस्तयाब कर सुजानगढ़ लाया गया। सुजानगढ़ पंहूचने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना के बाद से ही कभी भी पुलिस थाने या न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ था। आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी था।