पंचायत समिति में विधायक खेमाराम मेघवाल ने गुरूवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आये फरियादियों ने पेयजल समस्या, आपणी योजना के साथ ही अनेक समस्याओं के समाधान की विधायक एवं उपस्थित अधिकारियों से की। जनसुनवाई में ग्राम मलसीसर के सरपंच सांवरमल राजपुरोहित ने पानी की समस्या की और ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया कि ग्राम कोलासर, मलसीसर में पानी आपूर्ति नही हो रही है। नगरपरिषद में प्रतिपक्ष के नेता बुद्धिप्रकाश सोनी ने बताया शहर में पांच सात दिनो से पानी आपूति किये जाने से समस्या जटिल बनती जा रही है, जोगलिया सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल चौधरी ने बताया कि चार माह से ट्यूबवैल में कनेक्शन नही हो रहा है। विधायक खेमाराम मेघवाल ने पानी समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पीएचईडी के अधिकारियो को अभाव ग्रस्त मौहल्लों एवं बस्तियों में पानी की आपूर्ति टेंकरो से करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने, पानी की सप्लाई दो दिनों के अन्तराल से करने, नगरपरिषद से स्टेट ग्रांट के पट्टे जारी करने, आवासीय एवं व्यवसायिक निर्माण कार्यों की स्वीकृति देने, भौजलाई चौराहे पर स्थित नाले सहित शहर के सभी बड़े नालों की सफाई करवाने, शास्त्री प्याऊ के पास खोद कर छोड़े गये नाले का निर्माण करवाने, हरिजन बस्ती में गंदे पानी की निकासी की समस्या का समधान करवाने की मांग की। नवरतन पुरोहित ने उपखण्ड अधिकारी से विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने की मांग की। पार्षद विनोद सोनी ने नया बास से गुजरने वाले बड़े व भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की।
कईं फरियादियों ने आपणी योजना की पाईप लाईन डालने के नाम पर शहर में जगह-जगह खोदे गये खड्डों को सही करने एवं तोड़ी गई सड़कों को ठीक करने की मांग की। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल, ओमप्रकाश गुलेरिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, नवरत्न पुरोहित ने आपणी योजना के नई सडको तोड कर जगह जगह गढडे किये जाने की शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि शहर में बनी एक माह पहले सडक को तोड कर ठेकेदार को पुन: निर्माण करवाने की मांग की है । विधायक खेमाराम ने आपणी योजना के सहायक अभियनता से कहा कि ठेकेदार से तोडी गई सडक को गुणवता पूर्वक निर्माण करवाये जाने के निर्देश दिये । बुद्धिप्रकाश सोनी ने सडकों पर लगे पोल हटाने की मांग की जिस पर विद्युत विभाग के कनिष्ट अभियन्ता ने बताया खराब पोल को हटाने का कार्य ठेकेदार से करवाया जा रहा है। राजियासर के सरपंच अजितसिंह ने जन्म प्रमाण पत्र के लिये दो माह से चक्कर लगाने पड रहे हैं।
जन्म प्रमाण पत्र में नाम संशोधन करवाने के ग्राम सेवक के चक्कर लगाने से ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए विकास अधिकारी सुखदेव प्रजापत ने कहा कि ग्राम सेवक को हिदायत देकर पांबद किया जायेगा । उप प्रधान दीवानसिंह ने आबसर से हरासर सडक की दुर्दशा का जिक्र करते हुए बताया कि सडक गारंटी अवधि में सड़क को ठीक करवाने की मांग की। विधायक खेमाराम मेघवाल ने सर्वाजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता बी एल वर्मा से जानकारी लेते हुए शीध्र कार्यवाही करने निर्देश दिये । पार्षद हितेश जाखड ने वार्ड में लाईट डीम होने का मुददा उठाया। वैद्य भंवरलाल शर्मा ने नगर में सफाई व्यवस्था का मुददा चरमराने का मुुददा उठाया, मांगीलाल टेलर, विनोद सोनी, मुन्ना बिसायती ने गन्दे पानी निकासी सफाई की समस्या रखी। जनसुनवाई में विधायक खेमाराम मेघवाल के साथ उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, तहसीलदार सुशीलकुमार, सालासर नायब तहसीलदार गोकुलदान चारण, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह, आयुक्त देवीलाल बोचल्या, डीटीओ देवेन्द्र सुण्डा, पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया, भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, सुभाष ढ़ाका, रूपाराम गुलेरिया, ओमप्रकाश गुलेरिया, दिलीप चौधरी, हितेश जाखड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।