
हरीजन बस्ती में नगर परिषद द्वारा गेनाणी तलाई का सफाई अभियानगत दिवस को शुरू किया गया। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि हरीजन बस्ती में लगातार पानी भरने की शिकायत को देखते हुए नगर परिषद ने सात टेक्ट्रर व एक जेसीबी के जरीये तलाई में से कचरा निकाल कर उसकी सफाई करवाई जा रही ताकी बरसात के समय असुविधा ना हो। इस मौके पर नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी,एएसआई मुन्नालाल मीणा उपस्थित थे।