हरीजन बस्ती में गेनाणी का सफाई कार्य शुरू

Harijan Basti

हरीजन बस्ती में नगर परिषद द्वारा गेनाणी तलाई का सफाई अभियानगत दिवस को शुरू किया गया। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि हरीजन बस्ती में लगातार पानी भरने की शिकायत को देखते हुए नगर परिषद ने सात टेक्ट्रर व एक जेसीबी के जरीये तलाई में से कचरा निकाल कर उसकी सफाई करवाई जा रही ताकी बरसात के समय असुविधा ना हो। इस मौके पर नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी,एएसआई मुन्नालाल मीणा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here