महिलाओं ने पानी की समस्या को जलदाय विभाग में फोडे मटके

sujangarh

स्थानीय वार्ड 1. मेघवाल बस्ती की महिलाओ व बच्चो ने पानी की समस्या को लेकर लाडनूं रोड़ स्थित जलदाय विभाग में बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड पार्षद श्याम लाल गोयल के नेतृत्व में एकत्रित होकर महिलाओ ने जलदाय विभाग के सामने मटके फोडे व कनिष्ठ अभियंता अनिता सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पार्षद श्याम लाल गोयल ने बताया कि वार्ड 1. की ऊपर की बस्ती में लम्बे समय से घरों में पानी नही आ रहा है। जिस कारण मजबूरन वार्डवासीयों को पानी के टैंकर खरीद कर पानी पीने को मजबूर है।

वार्डवासी धनराज रणवां ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारीयो को लिखित में अवगत करवाने के बाद भी समय पर पानी की सप्लाई नही हो रही है। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अनिता सिंह ने वार्डवासियो को आश्वासन दिया कि शुक्रवार 29 अप्रेल को वह स्वयं वार्ड में आकर वार्डवासियों की समस्याओ से अवगत होकर जल्द पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से किया जायेगा। इस मौके पर मेघवाल बस्ती की रूकमणी मेघवाल, रेखा मेघवाल, शान्ति मेघवाल, मनोहरी देवी, झमकू देवी, मंजू मेघवाल, रेखा मेघवाल, पांची देवी, सुमन, सरिता सहित वार्ड के बच्चे भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here