राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजित

Rajasthan Day

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में शेखावटी केबल नेटवर्क व वीणा कैसेटस् द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मंगलवार रात कस्बे के एन.के. लोहिया स्टेडियम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलेक्टर ललित कुमार गृप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर वीणा कैसेटस् के चैयरमेन केसी मालू, एससीएन के एम.डी. गौरीशंकर मण्डावेवाला डायरेक्टर आरीफ खान, विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, जिला प्रमुख हरलाल सारण, भाजपा जिलाध्यक्ष वसुदेव चावला, एस. डी. एम. अजय आर्य, सभापति सिकंदर अली खिलजी, पुलिस उप अधीक्षक हनुमान सिंह कविया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। वीणा कैसेटस् के सीमा मिश्रा, सतीश देहरा, मुकुल सोनी सहित 60 कलाकारों ने राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। सीकर के कलाकार ने गणेश वंदना के साथ पधारो म्हारे देश लोक गीत की प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने चांद चढ्यों गिगनार, कुऐं पर ऐकली जैसे मुधुर गीत गाये वहीं शेखावाटी के सोहन शंकर एण्ड पार्टी ने धमाल और गींदड़ की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

Rajasthan Day1

40 से अधिक फिल्मों और रामायण धारावाहिक फेम सतीश देहरा और मुकुल सोनी ने बरसे फागणियों सहित अनेक सुंदर गीतों की प्रस्तुतियां दी। एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का हजारों लोगों ने आनंद लिया। राजस्थान दिवस समारोह कार्यक्रम के आखिर में कन्हैयालाल जी सेठिया के अमर गीत धरती धोरा री की प्रस्तुति पर सारे दर्शकों ने खड़े होकर पद्मश्री कन्हैयालाल जी सेठिया को सम्मान दिया। सांस्कृतिक संध्या में वीणा कैसेट के निदेशक के.सी. मालू ने मातृभूमि सुजानगढ़ को सलाम करते हुए ऐसे ही प्यार स्नेह और आर्शीवाद बनाये रखने की मंगल कामना के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। एससीएन के एम.डी. गौरीशंकर माण्डावेवाला ने आगुन्तक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन शिवकुमार तिवाड़ी ने चुटकले सुनाकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here