कृषि उपज मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी ने मण्डी सचिव को पत्र प्रेषित कर थोक सब्जी मण्डी को कृषि मण्डी में स्थानान्तरित करने की जल्दबाजी नहीं करने एवं समय बढ़ाने की मांग की है। उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी ने बताया कि फल एवं सब्जी मण्डी के थोक विक्रेताओं को कृषि मण्डी में शिफ्ट करने के लिए 15 अप्रेल तक का समय दिया गया है। जबकि वहां पर अभी तक पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है।
तोदी ने सचिव को अवगत करवाया कि जहां पर थोक सब्जी मण्डी स्थानान्तरित होनी हैंं, वहां पर सुलभ शौचालय, विद्युत, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, चौकीदार, बैंक आदि का अभाव है। ऐसे में थोक सब्जी मण्डी को स्थानान्तरित करने पर व्यापारियों को बहुत असुविधा होगी। तोदी ने बताया कि दुकानों का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ है तथा जिन व्यापारियों ने निर्माण नहीं करवाया है, उनके खिलाफ कार्यवाही भी करावें।