अज्ञात जानवर के भय से पशुपालक भयभीत हैं। पिछले 15 दिनों में अज्ञात जानवर ने घरों में बंधी करीब एक दर्जन बकरियों का अपना शिकार बनाया है। मंगलवार रात्री को किसी समय अज्ञात जानवर ने प्रगति नगर निवासी श्योपाल सिंह के घर के पीछे छप्परे में बंधी तीन बकरियो के गले पर वार कर उनका खुन चुस कर मौत के घाट उतार दिया।
पशुपालक जब सुबह उठा और देखा तो तीनो बकरियां मृत अवस्था में मिली। घटना की सुचना पर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने बताया कि अज्ञात जानवर द्वारा बकरियों का शिकार करने से पशुपालको में दहशत है। एक पखवाड़े के दौरान भौजलाई चौराहे, रीको औद्योगिक क्षेत्र, प्रगति नगर में यह तीसरी घटना है। पशुपालक श्योपाल सिंह ने प्रशासन को घटना की सुचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है।