
मोदी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे नि:शुल्क सेराजेम थैरेपी सेन्टर में साठ दिन पूरे होने पर सेराजेम चूरू से आये प्रतिनिधियों ने यहां के लाभार्थियों के अनुभवन जाने। प्रशिक्षका मंजूदेवी व प्रशिक्षक राजेश शर्मा ने थैरेपी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सेराजेम थैरेपी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
सेमीनार में आये मरीजों ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षिकों से विशेष मार्गदर्शन प्राप्त किया। सेमीनार में मनोज शर्मा, गोमतीदेवी तूनवाल, ललिता शर्मा, मुन्नीदेवी गहलोत, सावित्रीदेवी शर्मा, सारिका बेडिय़ा, सफायत बानो, परवीन बानो, जावेद बिसायती, सुगना आर्य, मोनादेवी मेघवाल, सुभाष लाखन, विमल भार्गव सहित अनेक लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। मोदी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी जुगलकिशोर मोदी ने आभार व्यक्त किया। सेन्टर प्रभारी गुलफाम हुसैन दमामी ने सेमीनार का संचालन किया।