कस्बे के एक व्यवसायी के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा बुधवार को शुरू की गई कार्यवाही गुरूवार को भी दिन भर जारी रही। कस्बे के घंटाघर के पास स्थित कटारिया एण्ड सन्स एवं आथुणा बाजार स्थित रेडीमेड शोरूम शिवम् पर आयकर अधिकारियों द्वारा बुधवार सुबह शुरू की गई पूरी रात तथा गुरूवार को पूरा दिन बीत जाने के बाद भी देर शाम को समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। अपर आयकर आयुक्त डी.के.सिंह झुंझुनू के नेतृत्व सीकर एवं चूरू की टीमें कार्यवाही में जुटी हुई है। आयकर विभाग की कार्यवाही में करीब 20 अधिकारी जुटे हुए हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया।