
निकटवर्ती ग्राम चमेलीदेवी सभागार भवन में चल रहे तीन दिवसीय पं.दिनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस शुकृवार को संपन्न हुआ जिसमें कार्यकृम मे खनिज एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां ने शिरकत की। इस मौके पर रिणवां ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट है जिसमें सभी प्रकार के लोग सभी धर्मों केा अपनाने वाले सभी के साथ सुख दुख में आपसी सामजंस्य के साथ रहते है। बाहर के देशों में आपका ये देखने को नहीे मिलेगा सहिष्णुता के विषय के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में वसुदेव कुटुम्बकम की भावना के साथ लोग रहते है यहां बिना भेदभाव के साथ सभी लोग निवास करते है।जैसे एक परिवार के सदस्य रहते हों,सभी भाईचारे एवं एकता के सूत्र में बंधे होकर कार्य करते रहे। केवल भारत में स्वतंत्र मान्यता है।
इस मौके पर मंत्री ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रजल्वित कर कार्यकृम की शुरूआत की। कार्यकृम में भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला,विधायक खेमाराम मेघवाल,अशोक पींचा,भाजपा उपाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी,उपजिला प्रमुख सुरेन्द्रसिंह,हीरालाल पुजारी,मनोज भाण्ेाज,कुंभाराम ढुकिया,महैन्द्र ढुकिया,महावीरंिसह पार्वतीसर, भंवरलाल सामोता ,रतनलालढाका,गणेश मंडावरिया,नवरतन पुरोहित, मनोज ढाका,प्रहलाद जाखड,दिलीपशर्मा,वैद्य भंवरलालशर्मा,मनीष दाधीच,विजय चौहान,त्रिलोक चंद,अमरचंद भाटी,जगदीश सोनी,श्रवणढिढारिया,सुप्यार चारण सहित सैंकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।