
सालासर रोड़ स्थित बाल भारती सी.सै स्कूल में मगंलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन विद्यार्थियों को सडक सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमो की जानकारी दी । इस दौरान डीटीओ देवेन्द्र सुडंा, सीआई कुलदीप वालिया, विजयपाल चाहर, धर्मेन्द्र कीलका ने छात्रों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरुक किया। सीआई कुलदीप वालिया ने स्कुली बच्चों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का आह्वान किया। देवेन्द्र सुंडा ने विधार्थियो को ड्राईव करते समय तेज गति से वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी। इस मौके पर संस्था बंशीधर यादव, नोपाराम मंडा, भागीरथ पचार, महेन्द्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।