
कस्बे के एक युवक के गुम होने की रिपोर्ट गत दिवस जसवंतगढ़ थाने में दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूसाराम पुत्र नानूराम मेघवाल निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका लड़का लादूराम 15 जनवरी को सुबह 11 बजे कसुम्बी से निकला था। उसके वापस नहीं आने पर उसके अनेक जगह तथा आस-पास के गांवों में तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। लादूराम के हाथ पर लादूराम सुजानगढ़ लिखा हुआ है। लादूराम बोल नहीं सकता, वह गुंगा है। जसवंतगढ़ पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।